विषय-सूची
सत्र 2021-22 का प्रारम्भ एवं प्रारम्भिक गतिविधियों का संचालन।
कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निर्देशानुसार राज्य के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 7 जून 2021 से नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 का प्रारम्भ हो रहा है परन्तु कोविड -19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप ही कक्षा शिक्षण प्रारंभ किया जा सकेगा । सत्रारम्भ में शिक्षकों एवं कार्मिकों की उपस्थिति , विद्यार्थियों के अध्ययन की निरन्तरता के संबंध में निम्न कार्यवाही सुनिश्चित करें :
- शिक्षा सत्र 2021-22 दिनांक 7 जून 2021 से प्रारम्भ होगा। अतः राज्य सरकार के गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार दिनांक 7 जून को अनुमत संख्या में ही कार्मिक / शिक्षक विद्यालय में उपस्थित हो। तदुपरांत गाइडलाइन के अनुसार दिनांक 08 जून 2021 से 50 प्रतिशत स्टॉफ शालाप्रधान द्वारा निर्धारित नियमित आवर्तन (Rotation) में विद्यालय में उपस्थिति देगा।
- ग्रीष्मावकाश अवधि में मुख्यालय से अन्यत्र उपस्थित शिक्षक , गाइडलाइन अनुसार प्रस्तावित दिनांक 10.06.2021 से बाद परिवहन साधन संचालन अनुमत होने पर मुख्यालय पर उपस्थित होंगे। संस्था प्रधान द्वारा ऐसे शिक्षकों को बाध्य नहीं किया जाए।
- विद्यार्थियों को घर पर रहते हुए वैकल्पिक अध्ययन की निर्बाधता के लिए सत्र 2021-22 के लिए ” आओ घर में सीखें -2.0 ” चलाया जाएगा । इसके लिए वाट्सअप ग्रुप निर्माण , अभिभावकों से सम्पर्क आदि आवश्यक कार्य जिसके लिए संस्था प्रधान को पाबंद किया जाता हैं कि वह दिनांक 19.6.2021 तक निम्न कार्य सुनिश्चित कराएं।
- संस्था प्रधान शत प्रतिशत शिक्षकों की भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे अर्थात 50 % शिक्षक विद्यालय में तथा अन्य 50 % फील्ड में रोटेशन से निम्न कार्य संपादित करेंगे।
रोटेशन से फील्ड में विजिट करने वाले शिक्षकों हेतु दिनांक 19.06.2021 तक करणीय कार्य (सत्र 2021-22)
- प्रवेशोत्सव प्रथम चरण : ” आओ घर में सीखें -2.0 ” कार्यक्रम तथा प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण हेतु पुराने विद्यार्थियों से सम्पर्क करेंगे तथा नवीन नामांकन अभिवृद्धि अभियान हेतु विद्यार्थियों का चिन्हीकरण एवं उन्हें विद्यालय से जोड़ने हेतु प्रयास करेंगे।
- विशेष आवश्यकता वाले बालक – बालिका की पहचान व नामांकन अभिवृद्धि अभियानः परिक्षेत्र के विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें औपचारिक शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रयास करेंगे तथा उनके लिए विभाग द्वारा संचालित प्रोत्साहन योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराएंगे। पूर्व से अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को उनके अध्ययन हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों से अवगत करवाएंगे।
- अभिभावकों से संवादः अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हें सरकार द्वारा अध्ययन की निरन्तरता के लिए संचालित कार्यक्रमों यथा ” आओ घर में सीखें -2.0 स्माइल , शिक्षावाणी , शिक्षा दर्शन के संबंध में जानकारी देंगे । राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही लाभकारी एवं प्रोत्साहन योजनाओं यथा मिड – डे – मील , निःशुल्क पाठ्य पुस्तक , छात्रवृतियां आदि से अभिभावकों को परिचित कराएंगे।
- स्माइल व्हाट्सएप ग्रुप हेतु जोड़ने से जोड़ने हेतु प्रेरणाः अभिभावकों को स्माइल वाट्सअप ग्रुप से जोडेंगे एवं विद्यार्थी हेतु उसके नियमित उपयोग की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए , विद्यार्थी के नियमित अध्ययन हेतु प्रेरित करेंगे। विद्यार्थियों को मानसिक संबलन प्रदान करनाः विद्यार्थी से वार्तालाप कर उसकी मानसिक स्थिति के अनुरूप संबंल प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
रोटेशन से विद्यालय में उपस्थिति देने वाले शिक्षकों हेतु दिनांक 19.06.2021 तक करणीय कार्य
- उपस्थिति रजिस्टर संधारण कक्षा एवं कक्षा के विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं में क्रमोन्नत किया जा चुका है । अतः कक्षाध्यापक द्वारा नवीन कक्षा में कक्षोन्नत हुए विद्यार्थियों की प्रविष्टि उपस्थिति रजिस्टर एवं स्कॉलर रजिस्टर में दिनांक 7 जून से 15 जून 2021 तक करनी सुनिश्चित की जाए।
- विद्यार्थियों को क्रमोन्नति प्रमाण पत्र वितरणः गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी कक्षा में क्रमोन्नत विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र शाला दर्पण से डाउनलोड कर विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाना है। अतः उक्त कार्य दिनांक 19 जून 2021 तक किया जाना सुनिश्चित करावे तथा यह प्रमाण पत्र विद्यार्थियों तक पहुंचाएं।
- स्माइल व्हाट्सएप ग्रुप बनाना : नवीन कक्षा के अनुरूप कक्षावार स्माइल व्हाट्सअप ग्रुप दिनांक 15 जून 2021 तक कक्षाध्यापक द्वारा बनाया जाना सुनिश्चित करें।
- शाला दर्पण पर स्माइल मॉड्यूल अपडेट करनाः शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध स्माइल मॉडयूल में वन – टाइम तथा साप्ताहिक प्रविष्टि नवीन सत्र के अनुरूप दिनांक 19 जून 2021 तक की जानी सुनिश्चित की जाए।
- अध्ययन की निरन्तरता हेतु ” आओ घर में सीखें -2.0 ” कार्यक्रम एवं बुनियादी दक्षताओं हेतु आगामी तीन माह के प्रस्तावित कार्यक्रम तथा गतिविधियों के निर्देश शीघ्र आयोजित होने वाली वीड़ियों कॉन्फ्रेंस में तथा पृथक से जारी आदेश / परिपत्र में सूचित किए जाएगें । अतः उक्तानुसार सत्रारम्भ हेतु निर्धारित कार्यों की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित कराएं ।
FAQ (सत्र 2021-22)
- माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक का कार्यालय कहाँ स्थित हैं ?
उत्तर :- माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक का कार्यालय बीकानेर में स्थित हैं। - नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 का प्रारम्भ कब से हो रहा हैं ?
उत्तर :- राज्य के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 7 जून 2021 से नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 का प्रारम्भ हो रहा है। - विद्यार्थियों को घर पर रहते हुए वैकल्पिक अध्ययन की निर्बाधता के लिए सत्र 2021-22 के लिए कौनसा अभियान चलाया जाएगा ?
उत्तर :- विद्यार्थियों को घर पर रहते हुए वैकल्पिक अध्ययन की निर्बाधता के लिए सत्र 2021-22 के लिए ” आओ घर में सीखें -2.0 (Smile 2.0)” चलाया जाएगा । - संस्था प्रधान शत प्रतिशत शिक्षकों की भागीदारी को कैसे सुनिश्चित करेंगे ?
उत्तर :- संस्था प्रधान 50 % शिक्षक विद्यालय में तथा अन्य 50 % फील्ड में रोटेशन से कार्य संपादित कराके शत प्रतिशत शिक्षकों की भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे । - प्रवेशोत्सव प्रथम चरण में शिक्षकों के लिए क्या गाइडलाइन्स हैं ?
उत्तर :- प्रवेशोत्सव प्रथम चरण : ” आओ घर में सीखें -2.0 (Smile 2.0)” कार्यक्रम तथा प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण हेतु पुराने विद्यार्थियों से सम्पर्क करेंगे तथा नवीन नामांकन अभिवृद्धि
अभियान हेतु विद्यार्थियों का चिन्हीकरण एवं उन्हें विद्यालय से जोड़ने हेतु प्रयास करेंगे। - शिक्षक – अभिभावक संवाद से क्या तात्पर्य हैं ?
उत्तर :- शिक्षक अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हें सरकार द्वारा अध्ययन की निरन्तरता के लिए संचालित कार्यक्रमों यथा ” आओ घर में सीखें -2.0 स्माइल (Smile), शिक्षावाणी , शिक्षा दर्शन के संबंध में जानकारी देंगे । राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही लाभकारी एवं प्रोत्साहन योजनाओं यथा मिड – डे – मील , निःशुल्क पाठ्य पुस्तक , छात्रवृतियां आदि से अभिभावकों को परिचित कराएंगे। - कक्षाध्यापक द्वारा नवीन कक्षा में कक्षोन्नत हुए विद्यार्थियों की प्रविष्टि उपस्थिति रजिस्टर एवं स्कॉलर रजिस्टर में कब तक सुनिश्चित करनी होगी ?
उत्तर :- कक्षाध्यापक द्वारा नवीन कक्षा में कक्षोन्नत हुए विद्यार्थियों की प्रविष्टि उपस्थिति रजिस्टर एवं स्कॉलर रजिस्टर में दिनांक 7 जून से 15 जून 2021 तक सुनिश्चित करनी होगी। - क्रमोन्नत विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं ?
उत्तर :- क्रमोन्नत विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र शाला दर्पण से डाउनलोड कर विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाना है। अतः उक्त कार्य दिनांक 19 जून 2021 तक किया जाना सुनिश्चित करावे।
★ हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां click करें।
★ हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां click करें।
★ GK Quiz के लिए यहां Click करें।
good information to broaden my horizons but if there is any other information if you can let me know