Work Books / कार्यपुस्तिका

Work Books Session 2021-22

कार्यपुस्तिका सत्र  2021 – 2022 


कक्षा/Class  ~ 01        विषय/Subject – English

Sr. No. Learning Area Learning  Outcomes  View/Download 
01 Reading and Writing The learner responds to comprehension, questions related to stories and poems, in home language or English or sign language, orally and In writing (phrases/short sentences). Work Sheets Set ~ 01
02 Reading and Writing The learner Identifies characters, and sequence  of events in a story. Work Sheets Set ~ 02
03 Reading and Writing The learner expresses verbally her or his opinion and asks questions about the characters, storyline, etc., In English or home language. Work Sheets Set ~ 03
04 Reading and Writing The learner draws or writes a few words or short sentence in response to poems and stories. Work Sheets Set ~ 04
05 Reading and Writing The learner listens to English words, greetings, polite forms of expression, and responds in English/home language like ‘How are you?, I’m fine, thank you, etc. Work Sheets Set ~ 05
06 Reading and Writing The learner uses simple adjectives related to size, shape, color, weight, texture such as big, small, ’round’, ‘pink’ ‘red ‘heavy ‘light’ ‘soft etc. Work Sheets Set ~ 06
07 Reading and Writing The learner listens to instructions and draws a picture uses pronouns related to gender like his/ her’, ‘he/she’, it’ and other pronouns like this/that, ‘here/there’, ‘these/these’ etc. Work Sheets Set ~ 07

कक्षा/Class  ~ 01        विषय/Subject – हिन्दी 

Work Books / कार्यपुस्तिका

क्र.सं.. अधिगम क्षेत्र सीखने के प्रतिफल View/Download 
01 पढ़ना और पढ़कर समझना चित्र में या क्रमवार सजाए चित्रों में घट रही अलग – अलग घटनाओं , गतिविधियों और पात्रों को संदर्भ या कहानी के सूत्र में देखकर समझते हैं और सराहना करते हैं । कार्यपत्रक   Set ~ 01
02 पढ़ना और पढ़कर समझना पढ़ी कहानी , कविताओं आदि में लिपिचिहनों / शब्दों / वाक्यों आदि को देखकर और उनकी ध्वनियों को सुनकर , समझकर उनकी पहचान करते हैं । कार्यपत्रक   Set ~ 02
03 पढ़ना और पढ़कर समझना प्रिंट ( लिखाया छपा हुआ ) में मौजूद अक्षर , शब्द और वाक्य की इकाइयों को पहचानते हैं , जैसे- ‘ मेरा नाम विमला है । ‘ बताओ , यह कहाँ लिखा हुआ है ? / इसमें ‘ नाम’कहाँ लिखा हुआ है ? कार्यपत्रक   Set ~ 03
04 पढ़ना और पढ़कर समझना चित्रों और प्रिंट की मदद से अनुमान लगाना , अक्षर – ध्वनि संबंध का इस्तेमाल करना , शब्दों को पहचानता , पूर्व अनुभवों और जानकारी का इस्तेमाल करते हुए अनुमान लगाना साथ ही दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं को पहचानते है तथा इनसे संबंधित बातचीत करते हैं । कार्यपत्रक   Set ~ 04
05 लिखना लिखना सीखने की प्रक्रिया के दौरान अपने विकासात्मक स्तर के अनुसार कार्यपत्रक   Set ~ 05
06 लिखना आड़ी – तिरछी रेखाओं ( कौरम – काटे ) , अक्षर आकृतियों , स्व – वर्तनी ( इनवॉटर स्पेलिंग ) और स्व – नियंत्रित लेखन कार्यपत्रक   Set ~ 06
07 लिखना नियंत्रित लेखन ( कनवेंशनल राइटिंग ) के माध्यम से सुनी हुई बातों को अपने तरीके से लिखने का प्रयास कार्यपत्रक   Set ~ 07
08 लिखना स्वयं बनाए गए चित्रों के नाम लिखते हैं , जैसे हाथ के बने पंखे का चित्र.  कार्यपत्रक   Set ~ 08
09 लिखना अपने तरीके से लिखने का प्रयास कार्यपत्रक   Set ~ 09
10 लिखना मन की बातों को अपने तरीके से लिखने का प्रयास कार्यपत्रक   Set ~ 10
11 सृजनात्मक अभिव्यक्ति स्वयं बनाए गए चित्रों के नाम लिखते ( लेबलिंग) हैं , जैसे हाथ के बने पंखे का चित्र | कार्यपत्रक   Set ~ 11
12 सृजनात्मक अभिव्यक्ति हाथ के बने पंखे का चित्र बनाकर उसके नीचे बीजना कार्यपत्रक    Set ~ 12
13 सृजनात्मक अभिव्यक्ति सृजनात्मक अभिव्यक्ति कार्यपत्रक   Set ~ 13

कक्षा/Class  ~ 01        विषय/Subject – गणित

Work Books / कार्यपुस्तिका

क्र.सं.. अधिगम क्षेत्र सीखने के प्रतिफल View/Download 
01 आकृति एवं स्थान की समझ विभिन्न वस्तुओं को भौतिक विशेषताओ  जैसे समझ आकृति , आकार तथा अन्य अवलोकनीय गुणों के आधार पर समूहों में वर्गीकृत करते हैं । कार्यपत्रक   Set ~ 01
02 आकृति एवं स्थान की समझ विभिन्न वस्तुओं को भौतिक विशेषताओ  जैसे समझ आकृति , आकार तथा अन्य अवलोकनीय गुणों के आधार पर समूहों में वर्गीकृत करते हैं । कार्यपत्रक   Set ~ 02
03 आकृति एवं स्थान की समझ विभिन्न वस्तुओं को भौतिक विशेषताओ  जैसे समझ आकृति , आकार तथा अन्य अवलोकनीय गुणों के आधार पर समूहों में वर्गीकृत करते हैं । कार्यपत्रक   Set ~ 03
04 संख्या ज्ञान की समझ  1 से 20 तक की संख्याओं पर कार्य करते है । कार्यपत्रक   Set ~ 04
05 संख्या ज्ञान की समझ 1 से 9 तक की संख्याओं का उपयोग करते हुए वस्तुओं को मिनने हैं । कार्यपत्रक   Set ~ 05
06 संख्या ज्ञान की समझ 1 से 9 तक की संख्याओं का उपयोग करते हुए वस्तुओं को मिनने हैं । कार्यपत्रक   Set ~ 06
07 संख्या ज्ञान की समझ 1 से 9 तक की संख्याओं का उपयोग करते हुए वस्तुओं को मिनने हैं । कार्यपत्रक   Set ~ 07
08 संख्या ज्ञान की समझ 20 तक की संख्याओं को मूर्त रूप से चित्रों और प्रतीकों द्वारा बोलकर गिनते है तथा तुलना करते है । कार्यपत्रक   Set ~ 08
09 संख्या ज्ञान की समझ 20 तक की संख्याओं को मूर्त रूप से चित्रों और प्रतीकों द्वारा बोलकर गिनते है तथा तुलना करते है । कार्यपत्रक   Set ~ 09
10 संख्या ज्ञान की समझ 20 तक की संख्याओं को मूर्त रूप से चित्रों और प्रतीकों द्वारा बोलकर गिनते है तथा तुलना करते है । कार्यपत्रक   Set ~ 10
11 संख्या ज्ञान की समझ 99  तक संख्या को पहचानते व लिखते है। कार्यपत्रक   Set ~ 11
12 संख्या ज्ञान की समझ 99  तक संख्या को पहचानते व लिखते है। कार्यपत्रक   Set ~ 12
13 संख्या ज्ञान की समझ 99  तक संख्या को पहचानते व लिखते है। कार्यपत्रक   Set ~ 13
14  संक्रियाओं की समझ दैनिक जीवन मे जीरो से  20 तक संख्याओं का  उपयोग जोड़ ( योग ) व घटाने में करते हैं । कार्यपत्रक   Set ~ 14
15 संक्रियाओं की समझ दैनिक जीवन मे जीरो से  5 0 तक संख्याओं का  उपयोग जोड़ ( योग ) व घटाने में करते हैं । कार्यपत्रक   Set ~ 15
16 संक्रियाओं की समझ  मूर्त वस्तुओं की मदद से 9  तक की संख्याओं को जोड़ना कार्यपत्रक   Set ~ 16
17 संक्रियाओं की समझ 1 से 9 तक संख्याओं का प्रयोग करते हुए घटाने की क्रिया करते है । कार्यपत्रक   Set ~ 17
18 मापन की समझ छोटी लम्बाइयों का अनुमान लगाते है| कार्यपत्रक   Set ~ 18
19 मापन की समझ अमानक मापन की इकाइयो, जैसे  – अशुली , बालित , भुजा , पदम आदि की सहायता से माप कार्यपत्रक   Set ~ 19
20 आँकड़ो का प्रबंधन एवं पैटर्न की समझ  चित्र के सम्बन्ध में सामान्य सूचना का आंकड़ों का प्रबन्धन एवं संकलन कार्यपत्रक   Set ~ 20
21 आँकड़ो का प्रबंधन एवं पैटर्न की समझ आकृतिओं और  पैटर्न का अवलोकन , विस्तार तथा निर्माण कार्यपत्रक   Set ~ 21

★ हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां click करें।

★ हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां click करें।

★ GK Quiz के लिए यहां Click करें।

प्रेरक प्रसंग | Motivational Incident

Share this Content ~