सुनीता विलियम्स, एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री थी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपनी दो उड़ानों में रिकॉर्ड बनाया ।

सुनीता  विलियम्स  का जन्म 19 सितंबर, 1965 को अमेरिका के ओहियो राज्य में यूक्लिड नगर (क्लीवलैंड) में हुआ था ।

सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पाण्डया अमेरिका में डॉक्टर तथा स्लोवेनिया की निवासी जलोफर (बोनी) थी ।

सुनीता विलियम्स का अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के द्वारा जून 1998 में चयन किया गया  था ।

9 दिसंबर 2006 को सुनीता विलियम्स पहली बार स्पेस में 14वें शटल डिस्कवरी के द्वारा गईं, वह इस दौरान अपने साथ श्रीमद्भागवत गीता ले गई थीं ।

सुनीता विलियम्स ने अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा के दौरान 321 दिन 17 घंटे और 15 मिनट अंतरिक्ष में रहकर विश्व रिकॉर्ड बनाया उन्होंने शैनौन ल्यूसिड के 188 दिन और 4 घंटे के रिकॉर्ड को तोडा ।

सुनीता विलियम्स सबसे ज्यादा स्पेसवॉक करने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री हैं, उनके द्वारा किए गए 7 स्पेसवॉक की कुल अवधि  50 घंटा 40 मिनट की थी ।

सुनीता विलियम्स,  कल्पना चावला के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं, जिनकी कोलंबिया के अंतरिक्ष यान दुर्घटना में मौत हो गई थी